ज्ञानवापी मस्जिद का दोबारा होगा सर्वे! आज कोर्ट में फिर होगी सुनवाई

वाराणसी: जहां बीते 10 अक्टुबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वे कराने का आदेश देने संबंधी याचिका पर हिंदू पक्ष के वकीलों ने अपना जवाब दाखिल किया था। वहीं आज यानी बुधवार 16 अक्टुबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।

इसके पहले मामले पर हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बताया था कि दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) युगुल शंभू के समक्ष अपनी दलील में उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में ASI द्वारा किया गया सर्वेक्षण अधूरा है और एएसआई बिना खुदाई के सही रिपोर्ट नहीं दे सकती लिहाजा ASI को ज्ञानवापी में खुदाई करेने और पूरे ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया जाना चाहिए। इस मामले में अब आज 16 अक्टूबर को मुस्लिम पक्ष अपनी बातें रखेगा।