हर्षोल्लास से मनाया जा रहा 68वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस

नागपुर। उपराजधानी स्थित दीक्षाभूमि (Deekshabhumi) एवं ड्रैगन पॅलेस मंदिर में 68वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर पुरे देश एवं विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गण एकत्रित हुए हैं। 2 दिन पहले से ही दीक्षाभूमि में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शुक्रवर रात से ही दीक्षाभूमि परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में शुक्रवार रात से ही लाइन में लगकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
आज शाम 6 बजे भिक्कू संघ की उपस्थिति में धम्मचक्र प्रवर्तन दिन सम्मेलन संपन्न होने जा रहा है। पहली बार किसी भी राजनेता को मुख्य मंच पर स्थान नहीं दिया जाएगा। इस बार के आयोजन पर प्रकाश डाला जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि सभी व्यवस्थाएं फूलप्रूफ रही हैं।

दीक्षाभूमि पर दो सौ से ज्यादा किताबों की दुकाने भी लगी हैं। धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए 11 से लेकर 14 अक्टूबर के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। बुद्ध वंदना और समता सैनिक दल की प्रतिज्ञा लेने की रस्म शनिवार सुबह संपन्न हुई। भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई की उपस्थिति में अन्य भंतेजी के साथ बुद्ध वंदना की गई। इसके साथ ही समता सैनिक दल ने भी प्रतिज्ञाएं ली। कामठी स्थित ड्रैगन पॅलेस मंदिर में भी विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उपराजधानी के अन्य बुद्ध विहारों में भी श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं और विविध धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।