दिल्ली के कनॉट प्लेस, सीलमपुर मार्केट, चांदनी चौक, करोल बाग मार्केट और साउथ दिल्ली की सबसे फेमस सेंट्रल मार्केट महिलाओं के श्रृंगार के लिए मशहूर है. यहां करवा चौथ पर्व पर महिलाएं सस्ते से सस्ता कपड़े और सुंदर चूड़ियों की खरीदारी कर सकती हैं.
राजधानी दिल्ली की कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पास स्थित चूड़ियों वाली एक गली है. यहां आपको कांच की सुंदर-सुंदर चूड़ियों की कई दुकानें मिल जाएंगी. बता दें कि यह मार्केट 70 सालों से लगती आ रही है. वहीं, आपको इस मार्केट में हर वैरायटी की चूड़ियां मिल जाएंगी. जैसे कांच, कंगन, कलरफुल चूड़ियां, मेटल चुड़ी, कड़ा और ब्राइडल चूड़ा आदि मिल जाएंगी. वहीं, उनकी कीमत की बात करें, तो आपको मात्र 30 रूपए से शुरू है.
वहीं, दिल्ली के सीलमपुर मार्केट जो अपने कपड़े के लिए काफी मशहूर है. इस मार्केट में बगल में ही एक चूड़ी मार्केट स्थित है. जहां सुंदर-सुंदर कांच की चूड़ियां से लेकर बच्चों तक के लिए हर प्रकार की चूड़ियां मिल जाती हैं. इस मार्केट में आपको 20 रुपए से लेकर हजारों तक की चूड़ियां मिल जाएंगी.
वहीं, आपको लेटेस्ट डिजाइनर कांच की चूड़ियां के साथ कंगन भी खरीदना है तो साउथ दिल्ली की सबसे फेमस सेंट्रल मार्केट आपके लिए एक अच्छी स्थान साबित हो सकती है जहां पर हर प्रकार की चूड़ियां मिल जाएंगी. यहां चूड़ियों की कीमत की बात करें तो अगर आप कंगन के सेट के साथ लेते हैं, तो 500 रुपए से शुरू होते हैं.
शादी-पार्टी तीज त्योहार से जुड़े हर एक सामान के लिए दिल्ली का चांदनी चौक परफेक्ट हब माना जाता है. इसलिए अगर करवा चौथ के लिए आपको चूड़ियों की शॉपिंग करनी हो, तो चांदनी चौक की चूड़ी वाली गली भी विजिट कर ही लें. चांदनी चौक में आप कांच की चूड़ियों की खरीद बढ़िया तरीके से कर सकते है. इस गली में आपको चूड़ियां 50 रुपए दर्जन से शुरू होती हैं.
More Stories
CBSE Exam: इस दिन से शुरु होगा प्रैक्टिकल एग्जाम, एसओपी जारी
इन 5 सुपरफूड्स से आपकी मेंटल हेल्थ होगी बेहतर, जानिए वर्ल्ड मेंटल दिवस पर इनके फायदे भी
क्या आप भी खाना खाने के बाद टहलते हैं, हेल्थ एक्सपर्ट से जानिए इसके सेहतमंद फायदे