नागपुर: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है। इस पर मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि विपक्ष को केवल आलोचना करनी आती है, जबकि सरकार अपना काम कर रही है। इस के साथ ही उन्होंने संजय राउत द्वारा बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का एनकाउंटर किये जाने की सलाह पर भी संजय राउत पर जबरदस्त पलटवार किया। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी विभिन्न कारण देकर फेल होने वाले विद्यार्थी की तरह है। वहीं, निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में कभी भी विधानसभा चुनाव का ऐलान होने की संभावना की बात पर मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि ये सवाल निर्वाचन आयोग से होना चाहिए नेता से नहीं। उन्होंने कहा कि जनता के लिए काम करने वाले नेता को आचार संहिता लगने से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि हम पूरे वर्ष नियमित रूप से जनता के लिए ही काम करते हैं।
More Stories
चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर, बनाई जाएगी खास टीम
अमित शाह ने खेला इमोशनल दांव, शिंदे से कहा सीएम पद का हमने किया त्याग सीट बंटवारे में आप दिखाएं बड़ा दिल!
अखिलेश यादव का ‘मिशन महाराष्ट्र’ अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रो से होगा शुरू