चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर, बनाई जाएगी खास टीम

नागपुर: महाराष्ट्र में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होने के बाद नागपुर जिले की 12 विधानसभा सीटों में होने वाली चुनाव प्रक्रिया के संबंध में जिले के चुनाव अधिकारी डॉ विपिन इटनकर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान राजनितिक दलों को विभिन्न तरह की अनुमति एक ही जगह से उपलब्ध हो सके इसके लिए खास व्यवस्था की जायेगी।

डॉ विपिन इटनकर ने यह भी कहा कि इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। वहीं, उन्होंने एक बार फिर 75 फीसदी से अधिक मतदान का लक्ष्य सुनिश्चित किये जाने की जानकारी दी.

जिले की 12 विधानसभा सीटों में 44 लाख 94 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के लिए कुछ खास व्यवस्थाएं भी की गयी है.

जिले के चुनाव अधिकारी डॉ विपिन इटनकर ने बताया की इस बार सप्ताह के बीच में बुधवार के दिन मतदान है ऐसे में अधिक मतदान होने की उम्मीद है. प्रशासन ने 75 फीसदी से अधिक मतदान का लक्ष्य सुनिश्चित किया है और नए मतदाताओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाएगी इसके लिए साइबर एक्सपर्ट के साथ अन्य लोगो की एक खास टीम बनाई जायेगी।