बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर मेकर्स का दावा, 2 हजार करोड़ से ज्यादा कमाएगी फिल्म

मुंबई: साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को थिएटरों में रिलीज होने वाली है। एक्शन ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को इंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलने वाला है। इसका अंदाजा ट्रेलर देखकर लग चुका है। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक नया दावा किया है और यह कहा है कि यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली भारतीय तमिल फिल्म बनने वाली है।

फिल्म ‘कंगुवा’ के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा ने एक तमिल युटुब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में यह बात कही है कि ‘कंगुवा’ फिल्म वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली भारतीय तमिल फिल्म बनने वाली है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया की 14 नवंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 भाषाओं में रिलीज होने वाली है। डबिंग के लिए एआई का इस्तेमाल भी किया गया है। इस फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पाटनी और योगी बाबू जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं।

‘कंगुवा’ फिल्म के बजट की अगर बात करें तो इसे 350 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। फिल्म की शूटिंग दुनिया भर के सात अलग-अलग देश में की गई है। फिल्म की शूटिंग में करीब 10,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है और इस फिल्म में अब तक का सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी दिखाया गया है। कहा ये भी जा रहा है कि स्टूडियो ग्रीन ने देश के टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेस से हाथ मिलाया है ताकि फिल्म को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा सके। यही कारण है कि मेकर्स को लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में नया रिकॉर्ड स्थापित करने वाली है।