अमित शाह ने खेला इमोशनल दांव, शिंदे से कहा सीएम पद का हमने किया त्याग सीट बंटवारे में आप दिखाएं बड़ा दिल!

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 29 अक्टूबर तक उम्मीदवारी आवेदन दाखिल करना होगा लेकिन राज्य के प्रमुख सियासी गठबंधनों में शामिल घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय अभी तक नहीं हो पाया है।

महायुति की बात करें तो लोकसभा में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहयोगी दलों पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। शिंदे लोकसभा के स्ट्राइक रेट के आधार पर ज्यादा विधानसभा चुनाव में सीटों की मांग कर रहे हैं। जबकि बीजेपी कम से कम 160 सीटों पर चुनाव लड़ने को प्रतिबद्ध है।

ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिंदे को याद दिलाया है कि ज्यादा सीटें होने के बाद भी बीजेपी के त्याग के कारण कम सीटों वाली शिवसेना को सीएम का पद मिल गया था। इसलिए अब सीटों के बंटवारे में शिंदे को बड़ा दिल दिखाना चाहिए।