आज पाकिस्तान में SCO की बैठक, पहुंचें जयशंकर, 9 साल बाद PAK जाने वाले पहले नेता

नई दिल्ली: जहां एक तरफ विदेश मंत्री एस जयशंकर बीते मंगलवार को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे हैं। वहीं आज यानी बुधवार को SCO की 23वीं बैठक को इस्लामाबाद में पाकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित की जा रहीं है। इसी बैठक में आज विदेश मंत्री डॉ। एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जानकारी दें कि यह नौ वर्षों बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। पाक की राजधानी के पास स्थित नूर खान एयरबेस पर बीते मंगलवार को जयशंकर का पाकिस्तान के अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया था।

तना ही नही विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीते मंगलवार को यहां एक दूसरे का अभिवादन किया। शरीफ ने SCO के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के सम्मान में अपने आवास पर रात्रिभोज दिया था और इसी दौरान शरीफ और जयशंकर ने एक दूसरे का अभिवादन किया। जयशंकर और शरीफ ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और बहुत ही संक्षिप्त बातचीत की।

हालांकि, दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण संबंधों में किसी तरह की नरमी आने का कोई संकेत नहीं मिला।मामले से अवगत सूत्रों ने बताया कि रात्रिभोज के दौरान प्रस्तुति में भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम भी शामिल था।पाकिस्तान कड़ी सुरक्षा के बीच SCO बैठक की मेजबानी कर रहा है। मुख्य सम्मेलन आज होगा।