नई दिल्ली : केंद्र सरकार आर्थिक रुप से कमजोर युवाओं को देश की टॉप कंपनियों के साथ इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत की गई है। स्कीम के तहत युवा कंपनी के साथ काम तो करेंगे ही साथ ही उन्हें 5000 रुपये हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा। इससे युवा हर साल 60 हजार रुपये कमा सकेंगे। इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए युवाओं को बस प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको इस वेबसाइट पर जाकर मांगी गई जानकारी भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। कैंडिडेट्स साइट पर 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
अप्लाई करने से पहले जान लें यह सब शर्तें
21 से 24 साल तक के ऐसे भारतीय युवा अप्लाई कर सकेंगे जो कहीं पर फुल टाइम जॉब न कर रहे हों और फुल टाइम एजुकेशनल कोर्स में पढ़ न रहे हों। हालांकि ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में एनरोल्ड लोग अप्लाई कर सकेंगे। हाई स्कूल और इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके युवा, ITI सर्टिफिकेट, पॉलीटेक्निक इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा वाले या BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma जैसे कोर्स करने वाले लोग अप्लाई कर सकेंगे।
More Stories