चुनाव के पहले गरजे शरद पवार, बूढ़ा शेर अभी रुकेगा नहीं

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार ने एक बड़ा बयान दिया है और कहा कि महाराष्ट्र का यह शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है। आप चिंता न करें हमें बहुत दूर तक जाना है। यह बूढ़ा आदमी अभी नहीं रुकेगा। चाहे वह 84 साल का हो या 90 साल का। यह बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा, जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर लेकर नहीं चला जाता है।

आपको बता दें कि शरद पवार चुनाव से जुडे 1 कार्यक्रम को संबोधित करने का जिक्र कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार्यक्रम में अपना संबोधन शुरू किया तो कुछ युवा लड़के हाथों में एक बोर्ड लेकर खड़े हो गए। लड़कों ने यह इशारा किया कि शरद पवार अब बूढ़े हो चुके हैं। उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए। लेकिन उस समय शरद पंवार ने कहा कि उसी समय उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र का यह शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है। आप चिंता न करें हमें बहुत दूर तक जाना है।

महाराष्ट्र की राजनीति में लंबी दखल रखने वाले शरद पवार का यह बयान तब आया है कि जब विधानसभा चुनाव होने का समय नजदीक आया है। इससे एक खास संकेत देने की कोशिश की जा रही है।

आपको याद होगा कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी में बगावत करके पार्टी को तोड़ दिया था। उसके बाद शरद पवार ने एनसीपी (शरद पवार गुट) का निर्माण किया। तब से लेकर वह अपनी भतीजे की हरकतों पर कुछ न कुछ इशारा करते नजर आते हैं।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग में मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव की कार्यक्रम की घोषणा की तैयारी कर ली है। और आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई है। इसमें महाराष्ट्र झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की पूरी संभावना है। ध्यान देने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होने वाला है। उसके पहले नई सरकार का गठन हो जाना चाहिए। वहीं झारखंड में विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी 2025 तक है। उसके पहले वहां भी चुनाव संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है।