नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर मिली एक बड़ी अपडेट के मुताबीक आज चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों को लेकर 3.30 बजे तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। इस बाबत चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी कर बताया है कि राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें चुनावों की तारीख और मतगणना की तिथि का भी ऐलान होगा।
जानकारी दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आगामी 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जिसका साफ मतलब है कि चुनाव प्रक्रिया उससे पहले पूरी होनी है। वहीं 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल आगामी 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होने जा रहा है।
रिकार्ड्स को देखें तो महाराष्ट्र में बीते दो बार (2014 और 2019) से एक फेज में ही चुनाव हुआ है। जहां 2014 में सभी 288 सीटों पर 15 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। वहीं 2019 में यहां 30 नवंबर को एक ही फेज में मतदान हुआ था।
More Stories
ज्ञानवापी मस्जिद का दोबारा होगा सर्वे! आज कोर्ट में फिर होगी सुनवाई
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
भारत ने कनाडा काे दिया तगड़ा झटका, उच्चायुक्त और अन्य अधिकारियों को बुलाया वापस