भारत-कनाडा विवाद के बीच कांग्रेस की एंट्री, पीएम मोदी को लेकर जयराम रमेश ने कही बड़ी बात

दिल्ली: भारत सरकार द्वारा अपने सभी उच्च आयुक्तों और राजनयिकों को कनाडा से वापस बुलाने के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भी अपना बयान जारी किया है। जिसके बाद अब इस पुरे मामले में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारत-कनाडा विवाद पर ट्वीट किया है।

अपने ट्वीट में जयराम रमेश ने लिखा है, कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निश्चित रूप से इस बात की उम्मीद और अपेक्षा करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-कनाडा संबंधों के बेहद संवेदनशील और संकटपूर्ण मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को विश्वास में लेंगे।

जयराम रमेश ने ट्वीट के जरिये भारत-कनाडा विवाद पर पुरे विपक्ष का ध्यान आकर्षित किया है, ऐसे में अब यह मामला लगातार सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है। जयराम ने ट्वीट कर के पीएम मोदी से इस बात की उम्मीद जताई है, कि इस मामले पर वे लोकसभा तथा राज्यसभा के नेता प्रतिपक्षों को विश्वास में लेंगे।

इतना ही नहीं जयराम ने अपने ट्वीट में देश के अन्य राजनितिक दलों सहित पुरे विपक्ष को साथ में लेने की वकालत की हैं। कनाडा को लेकर भारत ने अपना रुख पहले ही साफ कर दिया है और सभी उच्च आयुक्तों तथा राजनयिकों को तत्काल बुला लिया है, लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस की एंट्री होने से सियासी सरगर्मियां तेज़ होना तय माना जा रहा है।