श्रद्धा कपूर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ की शानदार सफलता को एंजॉय कर रही हैं। बता दें कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म है और हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी है. श्रद्धा कपूर की यह मूवी ‘गदर 2’ और ‘जवान’ के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे राइटर राहुल मोदी के साथ अपनी डेटिंग और ब्रेक-अप की अफवाहों को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई थीं। वहीं अब उन्होने खुद माना है कि वे रिलेशनशिप में हैं।
किसके साथ रिलेशन में है श्रद्धा
एक्ट्रेस ने कॉस्मोपॉलिटन के साथ बातचीत के दौरान कंफर्म कर दिया है कि वे रिलेशनशिप हैं। साथ ही श्रद्धा ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कहा, “मुझे वास्तव में अपने साथी के साथ वक्त बिताना और उनके साथ फिल्में देखना, डिनर के लिए जाना तथा यात्रा करना पसंद है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर ऐसी इंसान हूं जो चीजों को एक साथ करने में समय बिताना पसंद करती है।
शादी को लेकर क्या बोली श्रद्धा?
वहीं शादी के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, “यह शादी में विश्वास करने या नहीं करने का सवाल नहीं है, बल्कि सही व्यक्ति होने तथा इसलिए सही व्यक्ति के साथ रहने का सवाल है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वे शादी करना चाहते हैं, तो यह बहुत अच्छा है।
More Stories
बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर मेकर्स का दावा, 2 हजार करोड़ से ज्यादा कमाएगी फिल्म
रणबीर कपूर के नए हेयरकट ने फैंस को बना दिया दीवाना
इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट, 10 सीरीज और फिल्में होंगी रिलीज