कार्तिक आर्यन की फिसली जुबान

मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कियारा आडवाणी का कैमियो है और इस बात का हिंट खुद कार्तिक आर्यन ने गलती से दे दिया है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन से जब सवाल पूछा गया तो उनके मुंह से गलती से कियारा आडवाणी का नाम निकल गया। कार्तिक बाद में मामला संभालने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

कार्तिक आर्यन विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। दरअसल भूल भुलैया फिल्म को काफी पसंद किया गया था जिसमें अक्षय कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं उसके बाद ‘भूल भुलैया 2’ आई जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नजर आए थे, इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इसमें कियारा आडवाणी का नाम अब तक सामने नहीं आया था, फिल्म रिलीज होने से कुछ समय पहले ही अब यह खबर सामने आ रही है कि कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं।