मुंबई: शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान फिल्म ‘द आर्चीज’ के जरिए फिल्मी दुनिया में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। जल्दी ही सुहाना अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो अपने पापा शाहरुख खान के साथ काम करती दिखेंगी। ये फिल्म है ‘किंग’। इसके लिए सुहाना ने अपनी कमर कस ली है और जोरों-शोरों से इसकी तैयारी में लग चुकी हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस जिम में पसीना बहाते और कड़ा वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।
इंटेंस वर्कआउट करती दिखीं सुहाना
सुहाना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस इंटेंस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस भारी-भरकम वेट उठाकर जिम में पसीना बहा रही हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस का कहना है, उन्होंने सुहाना को इस तरह से हैवी वर्कआउट करते हुए पहली बार देखा है।
More Stories
बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर मेकर्स का दावा, 2 हजार करोड़ से ज्यादा कमाएगी फिल्म
रणबीर कपूर के नए हेयरकट ने फैंस को बना दिया दीवाना
श्रद्धा कपूर ने रिलेशनशिप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी