ITU-WTSA सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिया कौन सा संदेश, एआई के बारे में क्या कहा

नई दिल्ली : आज दिल्ली के भारत मंडपम के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ यानी डब्ल्यूटीएसए और इंडिया मोबाइल कांग्रेस का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उपस्थिति दर्ज करवायी है। इस प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी ने ग्लोबल डिजिटल फ्रेमवर्क तैयार करने की बात सामने रखी है, जिसमें टेक्नोलॉजी के नैतिक उपयोग के लिए साफ निर्देश दिए गए हो।

यहां अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ यानी डब्ल्यूटीएसए और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह एविएशन सेक्टर के लिए ग्लोबल समुदाय ने एक व्यापक फ्रेमवर्क तैयार की है, उसी तरह डिजिटल वर्ल्ड को भी नियमों तथा विनियमों की आवश्यकता है।