नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी जल्द ही बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीद सकते है। ऐसी खबर आ रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए ये पहला मौका होगा जब कंपनी कंटेट प्रोडक्शन में कदम रखने जा रही है। प्रोड्यूसर करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस की हिस्सेदारी बेचने की तैयारियों में जुटे हुए है, लेकिन कम वैल्यूएशन के कारण इससे पहले बात की गई कंपनियों से बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है।
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि मशहूर म्यूजिक कंपनी सारेगामा इंडिया लिमिटेड भी धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदना चाह रही थी, ये खबर पिछले महीने ही सामने आयी थी। अब कुछ सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इस प्रोडक्शन हाउस में स्टेक खरीदने के चर्चा कर रही है। हालांकि इसके बारे में अभी पूरी तरीके से कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। आपको बता दें कि धर्मा प्रोडक्शंस में करण जौहर की हिस्सेदारी केवल 90.7 फीसदील की है, जबकि उनकी मां हीरु जौहर के पास 9.24 फीसदी हिस्सेदारी हैं। बॉलीवुड में धर्मा प्रोडक्शन एक बड़ा ब्रांड है।
More Stories
आकाश अंबानी ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, ITU-WTSA सम्मेलन में बोले- मोदी है तो मुमकिन है
ITU-WTSA सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिया कौन सा संदेश, एआई के बारे में क्या कहा
JIO प्लैटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 23.4% बढ़ा, 5G ग्राहकों की संख्या 14.8 करोड़ के पार