भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज नवंबर 22 नवंबर से खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए अगले महीने रवाना होगी। लेकिन इस दौरे से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिससे फैंस के बीच हड़ंकप मच गया है।
दरअसल, मोहम्मद शमी घुटनों की चोट की वजह से काफी दिनों से टीम से दूर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2023 नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा था कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन अब रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शमी के लिए कोई फैसला लेना फिलहाल मुश्किल है।
रोहित ने दिया शमी की चोट पर अपडेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की से पहले मीडिया से बात करते हुए रोहित ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अभी हमारे लिए शमी के बारे में फैसला करना काफी मुश्किल है। वह मौजूदा सीरीज या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हाल ही में उनके घुटने में सूजन थी, जो काफी असामान्य है।’’
More Stories
हॉकी इंडिया लीग को लेकर उत्साहित पीआर श्रीजेश, बोले – विश्व कप की तैयारी के लिए है सही मंच
ISSF वर्ल्ड कप के फाइनल में सोनम उत्तम मस्कर ने बजाया डंका, भारत को दिलाया सिल्वर मेडल
महिला टी 20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हुई टीम इंडिया