हॉकी इंडिया लीग को लेकर उत्साहित पीआर श्रीजेश, बोले – विश्व कप की तैयारी के लिए है सही मंच

नई दिल्ली: सात साल बाद एक बार फिर हॉकी इंडिया लीग 2024 की जल्द ही शुरूआत होने वाली है। इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जारी है, जहां पहले ही दिन भारत के सरपंच साहब हरमनप्रीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे है।

भारतीय हॉकी गोलकीपिंग के दिग्गज पीआर श्रीजेश ने कहा कि वह आगामी हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए “बेहद उत्साहित” हैं और यह जूनियर खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा, क्योंकि वे राष्ट्रीय सीनियर टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

लीग के लिए उत्साहित पीआर श्रीजेश

पीआर श्रीजेश आठ पुरुष फ्रेंचाइजी के लिए एचआईएल नीलामी के दूसरे दिन बोल रहे थे।

दिल्ली एसजी पाइपर्स के निदेशक और सहायक कोच श्रीजेश ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैं प्रतियोगिता के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं अब दूसरी तरफ हूं, खिलाड़ियों की देखभाल कर रहा हूं। खिलाड़ियों के लिए आगे आने, प्रदर्शन करने और अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक शानदार मौका है। बड़े स्लॉट अब (नीलामी में) खत्म हो चुके हैं। अब जूनियर और घरेलू स्तर के खिलाड़ियों के लिए मौके हैं।”

विश्व कप की होगी तैयारी

श्रीजेश ने आगे कहा, “सभी टीमें जूनियर खिलाड़ियों को चुनेंगी क्योंकि वे अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं। यह उनके लिए सही मंच है। इससे कोच और चयनकर्ताओं के लिए चयन आसान हो जाएगा। मैं अभी जिस क्षमता में काम कर रहा हूं, मैं यह देखना चाहता हूं कि वे कितने अच्छे हैं, वे दबाव को कितनी अच्छी तरह संभालते हैं, मैदान पर और मैदान के बाहर उनका व्यवहार कैसा है।”