नागपुर: विधानसभा चुनाव की आचार संहिता अब किसी भी दिन लगने की संभावना है, ऐसे में अभी तक महाविकास आघाड़ी में जिले की दो सीटें रामटेक व दक्षिण नागपुर को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाने की जानकारी है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए उम्मीदवारी छोड़ने के बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे द्वारा गठबंधन धर्म का पालन करने की अपील करते हुए दोनों सीटें उसे देने की अपील की। जिसके चलते कांग्रेसी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।
रामटेक सीट से जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मूलक और दक्षिण नागपुर से गिरीश पांडव चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में अगर ये सीटें यूबीटी को जाती हैं तो पार्टी में बगावत हो सकती है। रामटेक सीट पर तो यूबीटी का दावा समझा भी जा सकता है। चर्चा है कि यह सीट उसे ही दी जाएगी। ऐसे में मूलक कामठी सीट से अपनी संभावना तलाशने की कोशिश में है।
मूलक अगर कामठी के लिए जोर लगाते हैं तो यहां पार्टी के जमे हुए स्थानीय नेताओं में नाराजगी का सुर बढ़ेगा। दक्षिण के लिए जिद पर अड़ी यूबीटी के लिए कांग्रेस ने अगर सीट छोड़ी तो यहां भी बगावत हो सकती है। क्योंकि कांग्रेस इस सीट पर बेहद मजबूत स्थिति में है।
More Stories
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस की ‘योगी’ के राज्य में छापेमारी, बहराइच से 2 गिरफ्तार
बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर मेकर्स का दावा, 2 हजार करोड़ से ज्यादा कमाएगी फिल्म
चंद्रपुर में विधायक किशोर जोरगेवार और भाजपा के बीच संघर्ष, बाबूपेठ उड्डाणपूल के लोकार्पण पर विवाद गहराया