ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट स्वप्निल कुसाले को मिला दो करोड़ का चेक, महाराष्ट्र सरकार ने किया सम्मानित

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को महाराष्ट्र सरकार ने दो करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कुसाले और अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

कुसाले ने पेरिस ओलंपिक की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की गोला फेंक एफ46 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर रजत पदक जीतने वाले एथलीट सचिन सरजेराव खिलारी को इस अवसर पर तीन करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को भी 20 से 30 लाख रुपये तक के चेक देकर सम्मानित किया गया।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और उनके कोच दीपाली देशपांडे, पैरालंपिक रजत पदक विजेता सचिन खिलारी और उनके कोच अरविंद चव्हाण, शतरंज ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता विदित गुजराती और उनके कोच संकल्प गुप्ता, साथ ही शतरंज ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता दिव्या देशमुख और उनके कोच अभिजीत कुंटे को सम्मानित किया गया।”

स्वप्निल कुसाले की उपलब्धि

स्वप्निल कुसाले ने कुवैत में 50 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 3 मीटर राइफल प्रोन 2015 में स्वर्ण जीता था। इसके अलावा उन्होंने गगन नारंग और चैन सिंह को पछाड़ते हुए 59वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप जीती थी। 61वें राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल थ्री प्रतियोगिता में स्वर्ण हासिल किया। स्वप्रिल कुसाले काहिरा में 2022 विश्व चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे। जिससे भारत के लिए ओलंपिक कोटा में अपनी जगह बनाई थी।