बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला मैच 11 अक्टूबर से खेला जा रहा था। मुंबई का पहला बड़ौदा से खेला गया। जहां मुंबई की टीम को 84 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच के अंतिम दिन बड़ौदा के गेंदबाज भार्गव भट्ट ने मुंबई की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। भट्ट ने 6 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी और मुकाबले का आगाज जीत के साथ किया।
बड़ौदा ने पहले खलते हुए पहली पारी में 290 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 214 रन ही बना सकी। बड़ौदा ने दूसरी पारी में 185 रन बनाकर मुंबई के सामने जीत के लिए 262 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई की टीम 177 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को 84 रनों से गंवा दिया।
262 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 48.2 ओवर में 177 रन ही बना सकी। जिसमें सिद्धेश लाड ने 59, श्रेयस अय्यर ने 30, आयुष म्हात्रे ने 22 और अजिंक्य रहाणे 12 रन बना सके। बड़ौदा के लिए गेंदबाजी करते हुए भार्गव भट्ट ने 55 रन देकर 6 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया और इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की।
रणजी ट्रॉफी के अन्य मैचों के परिणाम
दिल्ली में सेना की टीम ने मेघालय को पारी और 65 रन से हराया। सेना की टीम ने 402 रन बनाए जिसके जवाब में मेघालय की टीम 233 और 104 रन ही बना सकी। श्रीनगर में जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के बीच खेला गया ग्रुप ए का मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 519 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम 428 रन ही बना सकी। महाराष्ट्र की तरफ से सिद्धेश वीर ने 127, रुतुराज गायकवाड़ ने 86 और आर्शिन कुलकर्णी ने 87 रन बनाए। जम्मू कश्मीर की तरफ से आकिब नबी ने 100 रन देकर पांच विकेट लिए। जब मैच ड्रॉ समाप्त घोषित किया गया तब जम्मू कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 38 रन बनाए थे।
More Stories
हॉकी इंडिया लीग को लेकर उत्साहित पीआर श्रीजेश, बोले – विश्व कप की तैयारी के लिए है सही मंच
ऑस्ट्रेलिया जा रही टीम का हिस्सा नहीं होंगे मोहम्मद शमी!
ISSF वर्ल्ड कप के फाइनल में सोनम उत्तम मस्कर ने बजाया डंका, भारत को दिलाया सिल्वर मेडल